भवानीपुर (पूर्णिया) . प्रखंड के सुपौली पंचायत के बभनचक्का गांव के निरंजन मंडल व सकुनिया देवी के पुत्र विक्की उर्फ विकास कुमार (21) की कटिहार के कुरसेला थानांतर्गत डुमरिया गांव में संदेहास्पद मौत हो गयी है. मृतक के माता-पिता ने हत्या का आरोप कटिहार के डुमरिया निवासी ससुर मिथलेश मंडल,साला कृष्ण मंडल, पत्नी कल्याणी देवी एवं अन्य ससुरालवालों पर लगाया है. उन्होंने बताया कि हत्या कर घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गये. मृतक की मां सकुनिया देवी ने बताया कि इसी साल 28 फरवरी को शादी हुई थी. बीते 14 अप्रैल को मृतक विक्की ससुराल गया हुआ था. बुधवार की संध्या किसी ने मोबाइल से सूचना दी कि आपके बेटा को मार दिया है. सूचना पाकर बुधवार को ही परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा का शव पड़ा है. ससुराल के सभी लोग फरार हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर कुर्सेला थाना पुलिस ने शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है