27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पति करता था शराब के लिए मारपीट, अब पत्नी की संदिग्ध मौत ने खड़े किए कई सवाल

Bihar: पूर्णिया के बसंतबाग में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में फंदे से लटकती लाश मिली. मायके वालों ने पति और सास पर गला दबाकर हत्या करने और खुदकुशी का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Bihar: पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला बसंतबाग में मंगलवार की दोपहर एक 40 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी रंजीत साह की पत्नी थी. उसका शव घर के अंदर फंदे से झूलता मिला.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है. उनके अनुसार अनीता के पति रंजीत साह और उसकी मां ने मिलकर गला दबाकर हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

शराब के लिए होती थी मारपीट

परिजनों ने बताया कि अनीता एक मेहनतकश महिला थी, जिसकी कमाई से घर चलता था. पति रंजीत शराब का आदी था और अक्सर पैसे के लिए अनीता से झगड़ता था. पैसे न देने पर मारपीट भी करता था. यह घरेलू हिंसा कई बार जानलेवा रूप ले चुकी थी.

FSL जांच जारी, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को बुलाकर जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार, अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़े: प्रेमी संग भागी पत्नी 15 साल बाद लौटी, अब पति को दे रही धमकी– घर में नहीं रखा तो भेज दूंगी जेल

तीन बच्चों की मां थी अनीता, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका अनीता के तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं. पूरे मोहल्ले में घटना को लेकर मातम पसरा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel