विभिन्न जिलों से आये लगभग 150 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद
पूर्णिया. स्थानीय गिरिजा चौक स्थित महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट टेबल टेनिस थर्ड मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट का आज से आगाज होने जा रहा है. इसका समापन 27 जुलाई को होगा. आयोजन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. इसमें पूरे बिहार से अमूमन 150 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. सभी के आवासन के लिए होटल की व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि लगभग 36 साल बाद पूर्णिया में इस तरह का राज्यस्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर स्टेडियम की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्टेडियम और इसके आसपास के क्षेत्रों में दंडाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. टूर्नामेंट में राज्य के 12 उच्च श्रेणी के रेफरी और अंपायर निर्णायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. इस राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार करेंगे. प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलेगी. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. पूर्णिया टेबल टेनिस संघ के संरक्षक और प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. राजन आनंद ने बताया कि इतने बड़े आयोजन से शहर में टेबल टेनिस के प्रति आम लोगों की रुचि बढ़ेगी जिससे भविष्य में यहां से अच्छे खिलाड़ियों के निकलने का मार्ग प्रशस्त होगा. खेल के समर्थक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि इतने बड़े टूर्नामेंट से जिले में कुछ ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट के बाद और निखरकर सामने आएंगे. इस प्रकार के आयोजन से एक सभ्य और प्रतिस्पर्धी समाज का निर्माण होगा. आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक प्रदीप मित्रुका, संघ के सचिव अक्षय सिंह, अध्यक्ष तुहिन घोषाल, कोच स्वरूप दास, डॉ. एके गुप्ता, ओपी चौधरी, अनिल पंडित और आलोक कुमार पूरी मेहनत से जुटे हैं साथ ही इस कार्य में सम्पूर्ण शहरवासियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.आज के मैच
अंडर-11 बालक-बालिका वर्ग फाइनल तक.अंडर-15 बालक वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल तक.
अंडर-15 बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल तक.अंडर-17 बालक वर्ग प्रथम और द्वितीय श्रेणी.
अंडर-17 बालिका वर्ग प्रथम और द्वितीय श्रेणी.अंडर-13 लड़कों की पहली और दूसरी श्रेणी.
अंडर-13 लड़कियों की फ़ाइनल में जगह.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है