22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठायें : महापौर

दीदी नीलम आनंद जी के 73वें जन्मोत्सव के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम

दीदी नीलम आनंद जी के 73वें जन्मोत्सव के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम पूर्णिया. शिव के गुरु स्वरुप को जन-जन में स्थापित करने वाले श्री हरीन्द्रानंद जी महाराज के कदम से कदम मिलाकर चलने वाली दीदी नीलम आनंद जी के 73वें जन्मोत्सव के अवसर पर शिव के शिष्य-शिष्याओं द्वारा 20 से 27 जुलाई तक पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को वार्ड नंबर 17 में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर से गुरु भाई-बहनों द्वारा शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में (सांसें हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए हम) एक पेड़ मां के नाम एक जागरूकता रैली निकाली गई. शीतला मंदिर प्रांगण में पौधरोपण करने के पश्चात प्रभातफेरी पूर्णिया काॅलेज तक गई जहां सैंकड़ों की संख्या में फलदार पौधे लगाये गये. प्रभातफेरी में शामिल गुरू बहनों के बीच भी सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया. इस पौधरोपण एवं प्रभातफेरी कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी शामिल हुई. महापौर विभा कुमारी के द्वारा शीतला माता मंदिर प्रांगण से पौधरोपण की शुरूआत की गई. वहीं प्रभातफेरी एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल शिव शिष्यों ने दीदी नीलम आनंद जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.महापौर विभा कुमारी ने कहा कि शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम पर्यावरण के लिहाज से काफी फायदेमंद और लाभप्रद है. उन्होने लोगों से अनुरोध किया कि पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठायें अन्यथा आपकी मेहनत बेकार जाएगी. मौके पर मुख्य रूप से शिव शिष्या आशा अनुरागिनी, नूतन श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, किम्मी श्रीवास्तव, रागिणी देवी, बेदी गुप्ता, शशि देवी, निम्मी मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता वर्मण, सुरेश सिंह, आलोक सिंह, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिव शिष्य-शिष्या मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel