श्रीनगर. थाना कांड संख्या 64-2025 के तहत शादी की नीयत से अपहृत नाबालिक लड़की को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर बरामद करने में सफलता हासिल कर ली. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले प्राथमिक अभियुक्त राजीव कुमार यादव को भी मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत हरदा बाजार क्षेत्र के रंगा कोल गांव से से पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार 26 वर्षीय युवक राजीव कुमार यादव आदतन लड़की भगाने की घटना को अंजाम देने में मास्टरमाइंड रहा है. जानकार बताते हैं कि गिरफ्तार युवक राजीव कुमार यादव इस तरह की कई घटना को अंजाम देने में सफल रहा है. वर्तमान समय में श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुंट्टी हसेली पंचायत से एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को भगाने में सफल हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस उक्त युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी, वहीं पुलिस ने बरामद लड़की को बयान के लिए भेज दिया है. गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है