पूर्णिया. बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव द्वारा सीमांचल जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए सत्ता में आने के बाद सीमांचल विकास परिषद गठन करने का ऐलान से सीमांचल वासी में आशा की किरण जगी है. देश एवं राज्यों में सबसे पिछड़े क्षेत्र सीमांचल के लोग सभी क्षेत्रों में विकास की रोशनी से काफ़ी दूर है. प्रति वर्ष बाढ़ की त्रासदी से लोगों के फसलों की बरबादी एवं जानमाल की सुरक्षा से लोग परेशान रहते हैं. इन समस्याओं का वर्षों से कोई स्थायी समाधान इस क्षेत्र में नहीं मिल पाया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, ग़रीबी-भुखमरी से परेशान लाखों लोग पलायन को मजबूर हैं. अन्य शहरों में रोज़गार के लिए भटकते रहते हैं. केन्द्र एवं राज्य सरकारें इस क्षेत्र के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करती है. गरीबों को सांप्रदायिकता के आधार पर बांटकर हमेशा चुनाव में सिर्फ़ ध्रुवीकरण की राजनीति चलाती है. प्रोफ़ेसर आलोक ने भाजपा एवं आरएसएस के सांप्रदायिक एजेंडे को सीमांचल में ख़ारिज कर धर्मनिरपेक्ष एवं सामाजिक न्याय की आवाज़ बुलंद करने वाले नेता लालू यादव के नेतृत्व वाले दल के साथ पुन: तेजस्वी यादव को सरकार गठन करने में सहयोग करने की अपील की है जिससे सीमांचल को विकसित क्षेत्र में परिणत करने का मौक़ा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है