बनमनखी. जीएलएम काॅलेज बनमनखी में शुक्रवार को नये प्रधानाचार्य के रूप में डा प्रमोद भरतीय ने योगदान दिया. उन्होंने महाविद्यालय के निवर्तमान प्रधानाचार्य सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डाॅ उदय नारायण सिंह से प्रभार लिया. योगदान के बाद नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद ने कहा कि मेरी प्राथमिकता शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होगी. इसके बाद उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर परिचय लिया व कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की गुणवत्ता व प्रशासनिक दक्षता को और महाविद्यालय को अत्यधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर महाविद्यालय को राज्य स्तर पर एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है