कसबा. कसबा प्रखंड के घोड़दौड़ पंचायत के सरोचिया गांव स्थित सरकारी नहर के रास्ते की जमीन को दबंगों के द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है. इससे पूर्व भी यह मामला कसबा थाना व अंचलाधिकारी के सामने आया था. जिसे जनता दरबार में सुनवाई के बाद स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी नगर के रास्ते की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया था. स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई के सप्ताह भर के उपरांत ही दबंगों द्वारा पुनः नहर के रास्ते की जमीन को कब्जा कर लिया गया है. इससे नहर के आस पास बसे लोगों तथा सरोचिया मध्य विद्यालय के बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही है. मामले को लेकर सरोचिया गांव के अशोक मंडल ने बताया कि कसबा सीओ व पुलिस को रास्ते खुलवाने के लिए आवेदन दिए थे. आवेदन पर कार्रवाई हुई और रास्ते भी खुलवाया गया. जनता दरबार में फैसला भी हुआ. दबंगों ने पुनः रास्ते को घेराबंदी कर दी. जब मना करने गया तो उल्टे हथियार के साथ मारपीट करने लगे. जबकि इसी रास्ते से मध्य सरोचिया विद्यालय के बच्चे का आना-जाना होता है. इधर कसबा सीओ रीता कुमारी ने बताया मामला संज्ञान में आया है . जनता दरबार में समझौता कर रास्ता खुलवाया गया था लेकिन पुनः रास्ता बंद करने सूचना मिल रही है. आगे कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है