जलजमाव के आफत से बचाव को ले निगम ने पूरी रात की मशक्कत
जाम पड़े नालों की हुई सफाई, तो सहज रूप से निकल गया जमा पानी
पूर्णिया. लगातार बारिश से जलजमाव जैसी आफत से शहरवासियों के बचाव के लिए नगर निगम के नुमाइंदे पूरी रात मशक्कत करते रहे. नतीजतन बीते रविवार की देर शाम तक जिन मुहल्लों में जमा हुआ बारिश का पानी सुबह होते-होते निकल गया. नगर निगम की ओर से सोमवार को भी पूरे दिन जलजमाव से प्रभावित मुहल्लों में जलनिकासी का अभियान जारी रहा. पानी निकालने के लिए निगम ने पूरी मशीनरी लगा दी, जबकि मेयर विभा कुमारी और नगर आयुक्त कुमार मंगलम खुद इसकी मॉनिटरिंग करते रहे.
गौरतलब है कि बीते रविवार को पूरे दिन मूसलाधार बारिश हुई. महज तीन घंटे में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जिससे पूरे शहर की तस्वीर ही बदल गयी. जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात बन गए. कई इलाकों में सड़कों से लेकर घरों और दुकानों तक पानी घुस गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आलम यह रहा कि शहर के प्रमुख इलाके जैसे भट्ठा बाजार, रजनी चौक, रामबाग, प्रोफेसर कॉलोनी और दुर्गा स्थान मंदिर रोड जलमग्न हो गए. बारिश के इस दुष्प्रभाव को देख नगर निगम रात से ही हरकत में आ गया. मेयर विभा कुमारी ने तुरंत इसके लिए निर्देश जारी किए और देखते-देखते निगम के कर्मचारी और सभी जरूरत के वाहनों द्वारा निकासी की मुहिम शुरू कर दी गयी. नतीजतन जिन मुहल्लों में रात में घुटना भर पानी नजर आ रहा था, सुबह होते-होते क्लीन हो गया.मुख्य सड़क से नाले में कराया पानी का बहाव
दरअसल, जल जमाव से प्रभावित इलाकों में निगम प्रशासन ने अथक प्रयास के बाद रविवार देर रात ही शहर के मुख्य चौक चौराहे व मुख्य सड़क से पानी का बहाव नाले में कराया. बारिश खत्म होने के चार से पांच घंटे के बाद जिला स्कूल रोड, लखन चौक, कालीबाड़ी चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, नगर निगम कार्यालय, हाउसिंग कॉलोनी सड़क, समाहरणालय परिसर, खुश्कीबाग, डीआईजी चौक आदि मुख्य सड़क से जलजमाव से मुक्त हो गया. इस दौरान महापौर विभा कुमारी सहित नगर आयुक्त कुमार मंगलम, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह सहित सबंधित पार्षद व निगम कर्मी रविवार की रात बारिश के दौरान ही कर्मियों के साथ जुटे रहे. इससे इलाके को लोगों ने भी राहत की सांस ली.धराशायी पेड़ की जद से बच्चे को बचाया
पूर्णिया सीटी के विश्वजीत वर्णवाल के आवास पर पेड़ गिर गया था, जिसकी जद में परिवार का एक बच्चा भी आ गया था, लेकिन ईश्वर की कृपा से सभी सुरक्षित थे. जिसकी सूचना मिलते ही जितेंद्र यादव अपनी टीम व कुछ पार्षदों के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया. इधर, सोमवार के सुबह में हाउसिंग कॉलोनी में जलनिकासी कराने के लिए समाजसेवी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और क्लीन कराया. इसके अलावा नगर निगम की टीम भी पंप व जेसीबी लेकर पहुंची और जाम नाला को क्लीन कर पानी की निकासी कराया. इस दौरान नगर आयुक्त कुमार मंगलम, पार्षद सुरेश सिंह, पार्षद प्रतिनिधि कुणाल किशोर, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है