पूर्णिया. जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन एक जनप्रिय नेता रहे हैं. झारखंड के लोग उन्हें सम्मान से गुरु जी कहते हैं. आज देश का एक मजबूत राजनेता का अंत हो गया. शिबू सोरेन भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका विचार, सिद्धांत और सामाजिक कार्य हमेशा के लिए याद किया जायेगा. जदयू के सभी कार्यकर्ता, समर्थक स्वर्गीय शिबू सोरेन को शत-शत नमन करता है और श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है