24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक व महापौर ने की प्रधानाध्यापक की सराहना

कोर्स को पूरा करने की दी अनुमति

– जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिसंबर तक बचे हुए कोर्स को पूरा करने की दी अनुमति पूर्णिया पूर्व..पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्लस टू अंचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु कुमार सिंह के सेवानिवृत होने पर समारोहपूर्वक विदाइ दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद हाफिज अनवर कर रहे थे. वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे . इस मौके पर सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा कि प्रभु कुमार सिंह का कार्यकाल काफी स्वर्णिम रहा और एक अमिट छाप इन्होंने छोड़ी है. इनका कार्यकाल के दौरान विद्यालय में कई विकासनात्मक कार्य हुए . आनेवाली पीढ़ी हमेशा इन्हें याद रखेगी. इन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यालय विकास से लेकर शिक्षा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नौकरी में आए हुए व्यक्तियों को एक न एक दिन सेवानिवृत होना है और उसी परंपरा को आज पूरा किया जा रहा है. शिक्षा विभाग से प्रभु कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति आज हो रही है परंतु समाज और बच्चों के दिलों से उनकी सेवानिवृत्ति कभी नहीं होगी. इनका कार्यकाल एक स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में याद किया जाएगा. महापौर ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और पदभार संभालने वाले विद्यालय प्रधान को बेहतर ढंग से विद्यालय चलाने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सेवानिवृति शिक्षिका नूतन आनंद ने कहा कि प्रभु कुमार सिंह जी न केवल एक बेहतरीन शिक्षक रहे हैं,अपितु सरल व नेकदिल इंसान भी हैं. इन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यालय में एक बेहतरीन शैक्षणिक माहौल बनाये रखा. सभी शिक्षकों से समन्वय बनाकर कार्य किया. अपने संबोधन में सेवानिवृत विद्यालय प्रधान प्रभु कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में सभी का भरपूर सहयोग मिला. विद्यालय के बच्चें व शिक्षक हमेशा याद आयेंगे.अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी चाहें तो इस साल के दिसंबर तक मेरे जो भी बचे हुए कोर्स हैं उसे में पूरा करूंगा .मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यह एक अच्छा विकल्प होगा .आप दिसंबर तक बच्चों को पढ़ाते रहें इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है.कार्यक्रम में नूतन आनंद, हाफिज अनवर ,राजीव अनवर, प्रदीप कुमार प्रण,सुभाष रंजन,सहित सैकड़ों ग्रामीण, शिक्षक, शिक्षिका और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel