23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, रोपनी में आयी तेजी

रोपनी में आयी तेजी

बैसा (पूर्णिया). रविवार की सुबह शुरू हुई बारिश से सीमांत किसानों ने राहत की सांस ली है. बारिश से जहां खेत पानी से लबालब भर गए वहीं इसको लेकर किसानों ने भी राहत की सांस भरी. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी. उधर किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आयी. धान की रोपाई के लिए किसानों ने खेतों में काम शुरू कर दिया है. रविवार सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इसके साथ ही धान की रोपाई का काम भी तेज हो गया है. यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है. दरअसल प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धान की रोपाई का काम शुरू है लेकिन इस बार बारिश देरी से होने के कारण धान की रोपाई भी देरी हो रही थी. कुछ किसानों ने धान की रोपाई तो कर दी थी पर काफी दिनों से बारिश न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बारिश से उन किसानों को अधिक फायदा हुआ है, जिनके पास सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं हैं. किसान मो वसीक , मो अहमद, मो जावेद, मो हेमाइल ने बताया कि अब बारिश के शुरू होने से उन्होंने कुछ राहत की सांस ली है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel