केनगर. केनगर प्रखंड क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय सबूतर की स्थिति काफी दयनीय है. स्कूल में न तो चापाकल चालू है और बिजली की व्यवस्था भी वायरिंग नहीं होने के चलते बंद ठप है, साथ ही शौचालय एक वर्ष से बंद पड़ा है. इनसभी समस्याओं के कारण वहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानाचार्य सदानंद यादव ने बताया कि मैं 21 जुलाई को चार्ज लिया हूं .जो भी परेशानी आ रही है इन सभी परेशानियों की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. वहां से जो भी दिशानिर्देश मिलेगा आगे की कारवाई की जाऐगी. इधर, केनगर जदयू युवा अध्यक्ष दाउद आलम ने स्कूल पहुंच कर स्कूल में हो रही समस्याओं का अवलोकन किया.इन सभी समस्याओं की जानकारी दूरभाष पर डीपीओ कौशल कुमार को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है