पूर्णिया. सिगरेट का धुआं लगने के विवाद में हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया. घटना शनिवार की शाम मधुबनी थाना क्षेत्र के डीएवी चौक के पास हुई. चाकू के हमले से घायल युवक मधुबनी थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी नरनाथ झा का 19 वर्षीय पुत्र रजनीश राज का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घायल युवक ने बताया कि शनिवार की 4:30 बजे की घटना है. वह घर के पास एक चाय की दुकान पर था. इसी दौरान मोहल्ले के दो लड़के वहां पहुंचे और सिगरेट पीने लगे. सिगरेट का धुआं उसके मुंह पर आने से उसने आपत्ति जताई,तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये. चाय दुकानदार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद वह और उसका मित्र पास ही के नदी की धार में मछलियों को दान देने चला गया. इसी दौरान सिगरेट पीने वाले दोनों के साथ करीब 15 लड़के वहां पहुंचे और और गाली गलौज करते हुए उसे पकड़ कर चाकू से वार करने लगे. चाकू के वार से उसकी पीठ एवं हथेली बुरी तरीके से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल अवस्था में मधुबनी थाना पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा इलाज करने के बाद थाना में आवेदन देने को कहा गया है. घायल के परिजनों ने कहा कि घटना के एक दिन हो गये लेकिन घायल का बयान लेने पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है