केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के केनगर चौक से सबूतर गांव जानेवाले मार्ग स्थित ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात शटर काट चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार लखन मिश्रा के एक भवन को बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित बनिया पट्टी गांव निवासी विनोद स्वर्णकार ने भाडे पर लेकर ज्वेलरी की दुकान खोल रखी है. लखन मिश्रा के भाई जवाहर कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह विनोद स्वर्णकार नौ बजे रात अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर अपने घर को चला गया. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे जब सीताराम भगत टहलने निकले तो दुकान के पीछे झाडी में लाॅकर टूटा हुआ पाया. सूचना मिलने के बाद ज्वेलरी संचालक विनोद स्वर्णकार जब दुकान के पास पहुंचे तो देखा की दुकान के शटर को नीचे से लोहे के रॉड को फंसाकर शटर को क्षतिग्रस्त करने के बाद शटर को ऊपर उठाया गया. शटर के खाली नीचे वाली जगह से अंदर दुकान में घुसे और लाॅकर को बाहर निकालकर लाॅकर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित ज्वेलरी दुकान दार द्बारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है