पूर्णिया. बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि पूर्णिया में अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है पर मौसम का मूड अभी लगातार मानसूनी बना रहेगा. शनिवार को दिन में भले ही कहीं-कहीं बूंदा बांदी हुई पर देर शाम तक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक झमाझम बारिश होने की प्रबल संभावना है जबकि रविवार 3 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अभी पूर्णिया समेत सीमांचल के सभी जिलों में मानसून की गतिविधियां तेज रहेंगी. इधर, पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो पिछले 24 घंटे में पूर्णिया में मात्र 8.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम इंडेक्स की मानें तो लगातार 06 अगस्त तक झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं और इस दौरान धूल भरी आंधी की भी संभावना बतायी गयी है. मौसम इंडेक्स में अगले 48 घंटे के लिए मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम इंडेक्स में अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार बताते हुए कहा गया है कि तापमान गिरकर 30 डिग्री पर आ सकता है. इस बीच बादलों के बीच शनिवार की सुबह हुई और कई जगह हल्की फुहार भी पड़ी पर बाद में धूप भी निकल आयी पर धूप स्थिर नहीं रह सकी. फिर दिन भर धूप और बादलों के बीच लुका छिपी चलती रही पर हवा में ठंडक रहने से मौसम बहुत गर्म नहीं रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है