23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात के जमे पानी व कीचड़ से बीमारी फैलने की आशंका

भवानीपुर

भवानीपुर. पिछले दिनों हुए बारिस का पानी भवानीपुर मुख्य बाजार में कई दिनों से जमा हुआ है . जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अब काफी दुर्गन्ध आने लगी है. उठ रहे दुर्गन्ध की वजह से बाजार वासियों का जीना मुश्किल हो गया है. जमे पानी से एक तरफ जहां काफी तेज दुर्गन्ध उठ रहा है वहीं दूसरी तरफ इन जमे पानी के वजह से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ा हुआ है. जमे पानी और कीचड़ की वजह से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. बाजार वासियों ने बताया कि लगातार सामूहिक मांग किये जाने के बावजूद बाजार से जल निकासी की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. बीते बर्ष डेंगू से कई लोगों की चली गयी थी जान बताते चलें कि बीते बर्ष भवानीपुर बाजार में डेंगू का काफी ज्यादा प्रकोप इस जमे पानी की वजह से हुआ था . डेंगू के प्रकोप से भवानीपुर बाजार के काफी ज्यादा लोग यहां बीमार पड़े थे. एक बार फिर बाजार में जमे पानी और कीचड़ से उठने वाले सरांध से महामारी फैलने का भय सता रहा है. स्थानीय व्यवसायी अखिलेश गुप्ता, बरिष्ट जाप नेता बिमल यादुका, सचिन यादुका, मोनू गोपालिका, महेश यादुका दीपक कुमार यादुका आदि ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से इस तरफ उचित ध्यान देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel