24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिस्कुट गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, प्रोपराइटर की हालत गंभीर

प्रोपराइटर की हालत गंभीर

– गोदाम क्षतिग्रस्त, खिड़की-दरवाजे बिखरे, जांच में जुटी पुलिस केनगर (पूर्णिया). केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के आलमनगर गांव में कुरकुरे एवं बिस्कुट के एक गोदाम में गुरुवार की देर रात्रि जोरदार धमाका हुआ.इसमें गोदाम का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि गोदाम की खिड़की किवाड़ गोदाम से दूर बिखर गयी. धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन फानन में पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घायल युवक की पहचान केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर वार्ड 6 निवासी मोहन साह के पुत्र सिंटू कुमार साह के रूप में हुई है. इस संबंध में केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. विस्फोट की वजहों का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में गैस सिलेंडर फटा है. पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार सिंटू ने चार वर्ष पूर्व मो मसूद से किराया पर गोदाम लिया था. घायल युवक के पिता मोहन साह ने बताया देर रात करीब 1 बजे किसी अनजान व्यक्ति का फोन उनके बेटे सिंटू कुमार के मोबाइल पर आया था. इसके बाद वह बाइक से आलमनगर गांव स्थित गोदाम के लिए निकल पड़ा. इसके कुछ ही देर बाद गोदाम के आसपास के लोगों का फोन आया और धमाके में सिंटू के घायल होने की बात बतायी गई. ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि गोदाम की ईंटें, खिड़की और दरवाजे के पल्ले क्षतिग्रस्त होकर बिखर गये. विस्फोट किन कारणों से हुआ अब तक यह साफ नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel