भवानीपुर. विद्युत प्रशाखा भवानीपुर की ओर से मेंटेनेंस को लेकर 13 अप्रैल को 7 बजे से दिन के 12 बजे तक विद्युत ऊर्जा आपूर्ति बाधित रखी जायेगी. कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल ने बताया कि प्रशाखा के अंतर्गत 30 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं. 12 पंचायत एवं एक नगर पंचायत का क्षेत्र आता है. जबकि सोनदीप एवं भिट्टा दो सब स्टेशन हैं . सोनदीप सब स्टेशन के अंतर्गत 17 हजार एवं भिट्टा सबस्टेशन के अंतर्गत 13 हजार उपभोक्ता हैं. विद्युत ऊर्जा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पांच सौ ट्रांसफार्मर क्षेत्र में लगाया गया है. कनीय विद्युत अभियंता श्री मंडल ने बताया कि कुछ दिन से तेज आंधी व बारिश के कारण विद्युत ऊर्जा आपूर्ति में परेशानी हो रही है.इसके कारण आज सुबह 7 बजे से दिन के 12 बजे तक विद्युत ऊर्जा आपूर्ति रोककर रखरखाव का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है