Khadi Mall in Bihar: राज्य सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के के लिए पूर्णिया जिले में राज्य का तीसरा खादी मॉल बनाया जा रहा है. यह मॉल पूर्णिया जिले के भट्टी चौक क्षेत्र में 6.64 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है.
जनता के लिए जल्द खुलेगा मॉल
पूर्णिया में बन रहा यह खादी मॉल तीन मंजिला होगा और इसका कुल क्षेत्रफल 14,633 वर्गफुट होगा. इसका निर्माण कार्य अब तक लगभग 60% पूरा हो चुका है. इसका निर्माण कार्य तेज गति से पूरा कर इसे जनता के लिए खोलने की योजना है. विभाग ने इसकी जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से भी दिया है.
इन वस्तुओं की होगी बिक्री
जानकारी के अनुसार इस मॉल में खादी वस्त्रों के अलावा हस्तनिर्मित उत्पाद, ग्रामोद्योग से संबंधित वस्तुएं, हर्बल उत्पाद, प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन और स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. इससे न सिर्फ बुनकरों और ग्रामीण उद्यमियों को बाजार मिलेगा, बल्कि शहरी ग्राहकों तक ग्रामीण उत्पादों की पहुंच भी बढ़ जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मॉडल के रूप में विकसित होगा यह मॉल
पूर्णिया जिले का यह खादी मॉल पूर्वी बिहार के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है. इससे पूर्णिया के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों के कारीगरों को भी लाभ मिलेगा. बता दें कि इससे पहले पटना और मुजफ्फरपुर में दो खादी मॉल पहले से ही है. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन खादी मॉलों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं. साथ ही खादी उत्पादों की ब्रांडिंग को नई पहचान मिले.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 10 शहरों को मिलेगी जाम से मुक्ति, स्थायी समाधान को जल्द शुरू होगा सर्वे