– पूर्णिया महिला महाविद्यालय के बीबीए विभाग में समय प्रबंधन पर कार्यशाला पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय के बीबीए विभाग में बुधवार को समय प्रबंधन विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में प्रधानाचार्या सह निदेशक डॉ रीता सिन्हा ने कहा कि समय प्रबंधन का जीवन में बहुत योगदान होता है. अगर सभी लोग अपने-अपने जीवन में समय का प्रबंधन करे तो अपने-अपने उद्देश्य की पूर्ति ससमय कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. खासकर कॅरियर बनाने के दौरान समय प्रबंधन किसी विद्यार्थी के कौशल और योग्यता में वृद्धि कर देता है. बीबीए विभाग के समन्वयक डॉ संजय कुमार दास ने कहा कि बहुत ही अच्छे और महत्वपूर्ण टॉपिक पर कार्यशाला आयोजित की गयी. भविष्य के निर्माण में समय प्रबंधन की अहम भूमिका होती है. अब हम लोग हर माह किसी-किसी विषय पर कार्यशाला का आयोजन करते रहेंगे जिससे छात्राओं का उत्साहवर्धन होते रहेगा. कार्यशाला में डॉ राकेश रोशन सिंह, डॉ सतीश कुमार साहा ,डॉ.गरिमा मिश्रा ,अंजनी कमार श्रीवास्तव, प्रियेश रंजन उत्तम कुमार मिश्रा, अनिकेश आनंद, डॉक्टर प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है