बैसा. प्रखंड में बस स्टैंड के अभाव में बाजार में बस रुकने से रौटा बाजार में शीशाबाड़ी कर्बला हाट पर दिनभर जाम की स्थिति रहती है. यात्री वाहन खड़े कर सवारियां भरते हैं और इस कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय के रौटा बाजार में रिक्शा व आटो स्टैंड भी नहीं है. सभी ई रिक्शा, ऑटो व रिक्शा पेट्रोल पंप समीप व प्रखंड मुख्यालय समीप चौराहे पर खड़े होते हैं. इस कारण रौटा बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. शाम और दोपहर के समय हालात ऐसे हो जाते हैं कि लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. रौटा बाजार में न केवल यात्री बसें खड़ी रहती हैं, बल्कि बड़ी संख्या में लोडिंग वाहन भी खड़े हो रहे हैं. जगह-जगह वाहन खड़े होने से न केवल प्रखंड वासियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि हमेशा जाम की स्थिति रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है