एसपी ने किया उद्घाटन
पूर्णिया. मंगलवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पूर्णिया में जीविका दीदी की रसोई का जिला पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस केंद्र में दीदी की रसोई की सेवा शुभारंभ होने से अब प्रशिक्षु पुलिस को प्रशिक्षण की अवधि में गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ तथा पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा. वर्तमान में जीविका द्वारा जिले में कुल 6 दीदी की रसोई का सफलता के साथ संचालन किया जा रहा है. सरकार की इस पहल से जीविका से जुड़ी 100 से अधिक परिवारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है. वहीं इन संस्थानों में लोगों को घर जैसा स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है. इस मौके पर नव प्रशिक्षु पुलिस दल के 100 से अधिक सदस्यों के साथ जीविका जिला कार्यालय के नीरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, विद्यानंद कुमार, सतीश कुमार समेत दीदी की रसोई का संचालन करने वाली 15 जीविका दीदियों मौजूद थी. इस केंद्र में प्रतिदिन 276 पुलिस कर्मियों को दिन के तीन पहर का भोजन दीदी की रसोई के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. आरम्भ में एक वर्ष के करार के साथ इस सेवा की शुरुआत की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है