प्रतिनिधि, कसबा. कसबा थाना क्षेत्र के सौठा पंचायत के रतवैली गांव से बीते 14 जून को अचानक दो बच्चे गायब हो गए. बच्चे के परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर दोनों बच्चे के परिजनों ने कसबा थाना को आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद केस दर्ज किया है. बच्चे का खोजबीन कर रही है. कसबा थाना क्षेत्र के रतवैली गांव के पवन कुमार महतो ने बताया कि 14 जून को करीब 9 बजे सुबह मेरा 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार तथा भतीजा 13 वर्षीय श्याम कुमार मध्य विद्यालय सौठा पढ़ने गया था. दोपहर 12 बजे पुनः विद्यालय से घर वापस आया था. खाना खाने के बाद कपड़े बदले और बिना सूचना दिए ही घर से निकल गया. काफी समय बीतने पर घर वापसी दोनों की नहीं हुई तो बच्चे का चिंता सताने लगी. पूरे परिवार बच्चे की खोज में निकल पड़े. आस पड़ोस के साथ-साथ रिश्तेदारों के पास पहुंचे लेकिन बच्चे नहीं मिले. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि गांव में सरकारी भवन बन रहा है. भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार मो इमाम साकिन सौठा , माणिकचंद ऋषि साकिन रतवैली ,सुरेश प्रसाद दास साकिन भरगमा गांव के बच्चे को रुपया व सामग्री देते थे जिससे बच्चे लालच में पड़ गये. इसी लालच में फंसा मेरे पुत्र व भतीजा को गायब कर दिया. वही इस केस के अनुसंधानकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गयी है. मो इमाम व उनके साथियों का सीडीआर खंगाला जा रहा है. इस केस का जल्द खुलासा हो जाएगा. कसबा थाना पुअनि विजय कुमार बताया कि पीड़ित के द्वारा दिये गए आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है