23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ कोढ़ा के दो शातिर धराये

बीकोठी

प्रतिनिधि, बीकोठी. रघुवंशनगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि चोरी के बाइक को जप्त कर गिरफ्तार शातिर से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार शातिर सोम कुमार व विनय यादव कटिहार जिला के कोढ़ा थानाक्षेत्र के गेड़ाबाड़ी जोराबगंज के रहनेवाले हैं. दोनों ने स्वीकार किया है कि बरामद हौंडा साइन बाइक चोरी की है. हम दोनों इसी से गांव गांव घूम घूम कर बकरी चोरी सहित अन्य आपराधिक कार्य करते हैं. बाइक के इंजन एवं चेचिस नंबर को घसीट कर गलत नंबर प्लेट लगा दिए हैं. बताया गया कि रघुवंशनगर थाना के एएसआई अहमद अली पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे. विशुराउत बाबा स्थान अरबन्ना के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने पटराहा की तरफ से तेज गति से बाइक पर आ रहे दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया. गाड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर दोनों ने कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया. उक्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का एचएचडी मशीन से जांच करने एवं थाना स्तर से उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के स्वामी से संपर्क करने पर उसने बताया कि उसकी बाइक उसके पास ही है. तब कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि गाड़ी चोरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel