23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 करोड़ की लागत से दो सड़क का निर्माण जल्द, टेंडर जारी : विधायक

टेंडर जारी

बनमनखी. प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बल्ली सिंह टोला से मधुबन कामत टोला वार्ड 09 तक 3.50 किलोमीटर सड़क व पुल का निर्माण कार्य तथा मलिनियां के शांति देवी पथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना नशा घाट से आदिवासी बांस टोला तक 1.558 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा.निर्माण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित कर दी गयी है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बनमनखी प्रखंड की दो महत्वपूर्ण सड़कों एवं पुल के निर्माण कार्य हेतु टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बल्ली सिंह टोला से मधुबन कामत वार्ड नंबर 9 तक 3.50 किलोमीटर सड़क एवं पुल का निर्माण कार्य लगभग 8 करोड़ की लागत से संपन्न होगा. उन्होंने बताया उक्त पथ पर 36.76 मी का हाई लेवल आरसीसी पुल एप्रोच पथ सहित निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं मलिनिया में शांति पथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना नशा घाट से आदिवासी बांस टोला तक 1.558 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ के लागत से की जाएगी.उन्होंने कहा कि सड़क एवं पुल का मेंटेनेंस भी नए सतही करण कार्य सहित 6 वर्षीय सतत अनुरक्षण कार्य नीति के तहत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel