पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने दो शिक्षकों की सेवा पूर्णिया कॉलेज को पूर्ण रूप से लौटा दी है. इनमें डॉ. मनीष, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग और प्रो. प्रकाश रंजन दीन, भौतिकी विभाग शामिल हैं. अब ये दोनों शिक्षक पूर्णिया कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने में सहयोग करेंगे. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने इस आशय की अधिसूचना जारी की. यह जानकारी विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने दी. गौरतलब है कि हाल में ही पूर्णिया कॉलेज के तीन शिक्षकों को विवि में अहम जवाबदेही दी गयी है. इनमें प्रो. राकेश को एस्टेट ऑफिसर, प्रो. ज्ञानदीप गौतम को असिस्टेंट रजिस्ट्रार एडमिन टू और प्रो. सुनील कुमार को बजट एवं पेंशन पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. इसलिए पूर्णिया कॉलेज में शिक्षकों का संतुलन बनाये रखने के लिए दो शिक्षकों को विवि से मुक्त कर पूर्णिया कॉलेज भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है