पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत सतडोभ वार्ड संख्या 43 में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने दो युवकों को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी .पीड़ित कमलू उरांव ने बताया कि शनिवार को उनके घर से लोहे का ग्रिल, मोटर और अन्य सामान चोरी हो गया था. रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर दोनों युवकों पर पड़ी, जो उसी चोरी के सामान के साथ संदिग्ध हालत में घूम रहे थे. शक के आधार पर उन्हें रोका गया और पूछताछ शुरू की गई. ग्रामीणों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने गांव में हाल के दिनों में हुई अन्य चोरियों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली .इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई कर दी .हालांकि, हंगामे का फायदा उठाकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए . कमलू उरांव ने बताया कि वे इस संबंध में मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है