पूर्णिया. पूर्णिया के डीएसए मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता में अंडर- 17 में सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल पूर्णिया ने खिताब पर कब्जा कर लिया. अंडर 15 बालक वर्ग में सेमीफाइनल का मैच विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया बनाम जीडी गोयनका स्कूल खेला गया. इसमें विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल ने 3-1के अंतर से जीत हासिल की. सेमीफाइनल का दूसरा मैच सेंट पीटर्स स्कूल बनाम आवासीय विद्यालय बनमनखी के बीच खेला गया. इसमे सेंट पीटर्स स्कूल पूर्णिया ने 1-0 के अंतर से जीत लिया. सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता अंडर 15 बालक वर्ग का फाइनल मैच विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल खेला गया. इसमे विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल की टीम टाई ब्रेकर में 5-3 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया.सभी विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता, सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया एवं वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर उत्साह वर्धन किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने तथा बेहतर तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम स्वर्णिम सफलता के साथ रौशन करने हेतु शुभकामनाएं दी. फोटो- 30 पूर्णिया 9- विजेता टीम को शील्ड देते एसडीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है