गुलाबबाग में बूथ सशक्तिकरण एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित
पूर्णिया. गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में पूर्णिया विधानसभा के अंतर्गत बूथ सशक्तिकरण एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन भाजपा द्वारा किया गया. कार्यशाला में शक्ति केंद्रों से आये हुए प्रमुख कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया ने संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम गीत के साथ हुई. कार्यशाला में श्री दलसानिया को अंगवस्त्र एवं भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर विधायक विजय खेमका ने सम्मानित किया. जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम को दिशा देने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री का आभार जताया. अपने संबोधन में संगठन महामंत्री ने बूथों पर कार्य विस्तार, शक्ति केंद्रों को और सशक्त बनाने और फॉर्म-6 के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीता, चुनाव जीता’ का मंत्र लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर पार्टी नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यों को पूरी निष्ठा से संपन्न करना है. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने भारी बारिश के बावजूद 41 शक्ति केंद्रों से आये सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और उन्हीं के परिश्रम से पूर्णिया में लगातार कमल खिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्णिया सहित प्रदेश के हर घर तक पहुंचा है. विधायक ने कहा हम सब कार्यकर्ताओं को बूथ पर करणीय कार्य पूर्ण करना है तथा छुटे हुए मतदाता से संपर्क कर मतदाता सूची में उनका नाम जुड़वाना है. कार्यक्रम में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधान सभा प्रभारी एवं संयोजक के नेतृत्व में आत्मसात किया और पूर्णिया में फिर से भारी मतों से कमल खिलाने तथा बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है