बैसा. रौटा थानाक्षेत्र के पगला गांव में एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने गंभीर धाराओं में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. रौटा थाना कांड संख्या 168/25 के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने पगला गांव निवासी अरबाज को गिरफ्तार किया है. रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल किशोर ने बताया कि अरबाज पर मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी निगरानी कर रही थी. अंततः पगला गांव में छिपे होने की सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है