23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

83 महिलाओं का डेढ़ करोड़ ग्रुप लोन लेकर वार्ड सदस्या गायब, प्राथमिकी दर्ज

केनगर थाना क्षेत्र के काझा गांव में करीब 83 महिलाओं के नाम पर डेढ़ करोड़ लोन लेकर महिला ग्रुप की सेंटर लीडर सह वार्ड सदस्या गायब हो गयी है.

केनगर (पूर्णिया). केनगर थाना क्षेत्र के काझा गांव में करीब 83 महिलाओं के नाम पर डेढ़ करोड़ लोन लेकर महिला ग्रुप की सेंटर लीडर सह वार्ड सदस्या गायब हो गयी है. पीड़ित महिलाओं की ओर से केनगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित काझा महादलित टोला निवासी पंकज ऋषि की पत्नी सुमन देवी ने वार्ड संख्या 14 की ही वार्ड सदस्या रिंकी देवी और उसके पति नंदन ऋषि के विरुद्ध केनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीडितों की ओर से दिये गये आवेदन पर कांड संख्या 101/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वार्ड सदस्या रिंकी देवी महिला ग्रुप की सेंटर लीडर है. पति नंदन ऋषि के साथ मिलकर गांव की कुल 83 महिलाओं से योजनाओं के नाम पर आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लिये. साथ ही सभी से फिंगर प्रिंट लेकर ग्रुप ऋण की राशि करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है. पुलिस को बताया कि उक्त घोटाले की जानकारी हम सबों को तब मिली जब बैंक ग्रुप के एजेंट ऋण राशि की किस्त लेने हम सभी के घर पर आये. फोटो. 22 पूर्णिया 21- पीड़ित महिलाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel