पूर्णिया. मौसम अब पूरी तरह मानसूनी मूड में आ गया है. कहीं ननस्टॉप बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं. पिछले दो दिनों से बरसते बादलों के कारण आज मौसम सुहाना हो गया है जबकि चार दिन पहले तक लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. शहर समेत जिले में बीते शुक्रवार की रात जमकर बारिश हुई है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली भी गुल रही.कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव भी हो गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बारिश से अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताते हुए सतर्क रहने को अगाह किया है. गौरतलब है कि भीषण गर्मी से बेहाल लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. बारिश का दौर शुरू हो गया है जिससे राहत मिली है पर परेशानी थोड़ी बढ़ गयी है. शुक्रवार की पूरी रात बरसने के बाद बारिश ने सुबह थोड़ा ब्रेक लिया और फिर अपने मूड में आ गया. हालांकि बीच में कुछ क्षण के लिए धूप दिखी पर फिर आसमान में पूरा अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. यह दौर थमा नहीं जिससे पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. इस बारिश में कहीं पानी जमा हो गया तो कहीं गंदगी पसर गयी जिससे सड़क पर निकलने में दिक्कत हो गयी है. शहर के प्रभात कालोनी, नवरतन हाता, बाड़ीहाट, हाउसिंग कॉलोनी, माधोपारा, राजेन्द्र नगर सहित कई मुहल्लों में परेशानी बतायी जा रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय का बस पड़ाव सबसे ज्यादा प्रभावित है. समझा जाता है कि अभी और बारिश हुई तो कई मुहल्लों में लोगों को फजीहत झेलनी पड़ सकती है.
आज भी यही हाल रहने वाला है
शुक्रवार को देर रात तक और शनिवार को पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही. रविवार को भी मौसम का कमोबेश यही हाल रहने वाला है.दरअसल, मानसून का पूरा असर अब दिख रहा है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है. पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को खुले स्थानों में न जाने, बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूर रहने और अस्थायी ढांचों को मजबूत करने की सलाह दी गई है.बारिश शुरू होते ही बढ़ी कटिंग और ट्रिपिंग
बारिश का दौर क्या शुरू हुआ, बिजली की कटिंग और ट्रिपिंग बढ़ गयी. बीते शुक्रवार की रात शहर के कई मुहल्लों में बिजली पूरी तरह गायब रही तो कई मुहल्लों में आती-जाती रही. शनिवार को भी बिजली ट्रिपिंग का खेल सुबह से शाम तक लगातार जारी है. खासतौर पर गुलाबबाग, खुश्कीबाग, चिमनी बाजार और पूर्णिया सिटी में लोग परेशान रहे. शनिवार की सुबह कई जगह बिजली आयी पर पूरे दिन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा. यह विडम्बना है कि पूर्णिया में बिजली का सप्लाई सिस्टम बारिश का हल्का झोंका भी बर्दाश्त नहीं कर पाता है. इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों से कई-कई बार की गयी पर अधिकारी कोई तकनीकी कारण बता कर निकल जाते हैं. उपभोक्ताओं की परेशानी जस की तस रह जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है