24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम ने लिया यू टर्न, फिर करना होगा कड़क ठंड का सामना

मौसम ने लिया यू टर्न

पूर्णिया. मौसम के अचानक यू टर्न लेने से मुसीबत बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. तेज पछुआ हवा ठिठुरन में बढ़ोतरी करेगी. विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार से ठंड बढ़ने की संभावना है जबकि इस दौरान शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है. वैसे, बुधवार को पूर्णिया में सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है जबकि कोहरे का कहर भी तेज हो गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 17 जनवरी तक सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इधर ,बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.0 एवं न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि आशंकाओं के बीच बीते मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन निकली चटक धूप ने यह उम्मीद जगा दी थी की ठंड का मौसम विदा हो गया. मगर, मौसम ने जिस तरह अचानक करवट ले लिया और रात से सुबह तक पूरा शहर कोहरे के आगोश में रहा. दिन में भी बादलों की आवाजाही बनी रही जबकि सर्द हवाएं ठिठुराती रहीं. दिन में भी कुहासा और धूप नहीं होने की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास होने लगा. दरअसल, आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद मौसम बदलने लगता है. तेज धूप शुरू हो जाती है और गर्म अहसास शुरू हो जाता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार ऐसी संभावना कम बन रही है. इस सप्ताह मौसम में कई बार बदलाव दिख सकते हैं क्योंकि छुआ हवा ठंड को बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पछुआ हवा से तापमान में गिरावट और कड़ाके की ठंड का एहसास होने की संभावना है

———————————

तापांतर पर एक नजर

तारीख न्यूनतम अधिकतम

15 जनवरी 12.6 20.0

14 जनवरी 12.7 24.4

13 जनवरी 13.5 26.612 जनवरी 13.5 26.611 जनवरी 10.0 24.010 जनवरी 8.0 23.09 जनवरी 9.0 20.08 जनवरी 11.0 23.07 जनवरी 12.0 19.0——————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel