बायसी. थानाक्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के वार्ड संख्या 6 में 24 वर्षीय सुंदरी नामक महिला का शव उसके घर के पीछे एक तालाब में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृत सुंदरी तीन बच्चों की मां थी. घटना के बाद से उसका पति फरार है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया जहीरूद्दीन मौके पर पहुंचे और प्रशासन को जानकारी दी. डंगराहा ओपी और बायसी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. मृत सुंदरी के मां और भाई ने बताया कि सुंदरी को लगातार कई दिनों से मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वे सुंदरी के घर उसे लेने पहुंचे, तो पति महताब ने बताया कि सुंदरी रात करीब 3 बजे से घर से फरार है और अपने साथ सोना, चांदी और मोटी रकम भी ले गई है. हालांकि, अगली सुबह ही सुंदरी के भाई को पता चला कि उसकी बहन का शव घर के पास एक तालाब में मिला है.घटना के बाद से आरोपी पति महताब अपने दो बच्चों के साथ घर से फरार है. डंगराहा ओपी अध्यक्ष परमानंद पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है