पूर्णिया. सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह द्वारा अपने सदस्यों एवं छात्रों के बीच योग अभ्यास किया गया. इस अवसर पर डॉ अजीत ने बताया योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है. यह न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है. मनुष्य को अगर स्वस्थ और स्वच्छ रहना है तो योग के साथ ही पर्यावरण बचाओ के लिए आगे आना होगा और अधिक से अधिक पौधा लगाना होगा. इसके लिए डॉक्टर अजीत ने लोगों को पौधा वितरित किया और कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत ज़रूरी है. यह न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने, मिट्टी के कटाव को रोकने, और जैव विविधता को बढ़ावा देने में भी मदद करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है