पूर्णिया. विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को सम्राट अशोक भवन में नगर निगम परिवार द्वारा योगाभ्यास किया गया. इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, समाजसेवी जितेंद्र यादव सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों एवं नगर निगम कर्मियों ने साथ मिलकर योगाभ्यास किया. नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने कहा कि योग हमारी मानसिक और शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है और हमारे सामाजिक कल्याण को भी समृद्ध करता है. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने आज योग के द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है. साथ ही योग के माध्यम से लोग तनाव मुक्त एवं अवसाद से मुक्त हो रहे हैं. योग से न सिर्फ लोगों को स्वस्थ काया मिलती है बल्कि मानसिक शांति एवं आत्मविश्वास भी बढ़ता है. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी, राकेश राय, प्रदीप जायसवाल, बबली कुमारी, रितुराज यादव, चांदनी देवी, निर्जला देवी, तौकीर रियाज, कृष्ण कुमार पासवान, ममता सिंह, आशा महतो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, बहादुर यादव, ललनेश सिंह, मो वसीम, रहीम अंसारी, शंकर यादव, बंटी मिश्रा, मनोज साह, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, उमेश यादव, मुरारी झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है