कसबा. युवा राजद की ओर से 27 जुलाई को आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को नवीननगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में सभी प्रदेश पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने की. प्रेक्षागृह मे होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम में सभी प्रखंड कमेटी और पंचायत अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. इस बैठक में मुख्य रूप से अभय सिन्हा उर्फ़ बंटी सिन्हा, विक्रम पासवान, कारण यादव, सोना पासवान, अंकित यादव, अंकुर यादव, पुजारा, मिन्नत खान, सैयद मोहसिन, नील कमल, मंटू कुमार यादव, मो दानिश, मो आदिल, दीपक यादव, राजेश यादव, ई सुमन यादव, मो महबूब आलम, सुरेश यादव, मजहर आलम, रमेश यादव, चाहत, आदर्श झा, मजहर आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है