26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Bill के कानून बनते ही बिहार आ रहे राहुल गांधी, मुस्लिम नेताओं से करेंगे मुलाकात

Waqf Bill : राष्ट्रपति ने शनिवार देर रात वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बिल कानून बन गया. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस इस नए कानून के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है.

Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति ने शनिवार देर रात मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बिल कानून बन गया. वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि राहुल गांधी सोमवार को अपने पटना दौरे के दौरान मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि इस नए कानून को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद ने तो बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है. 

एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं राहुल गांधी  

बिहार कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक वह यहां पर बिहार के बड़े मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करेंगे और केंद्र सरकार के इस नए कानून को लेकर बात करेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में लालू यादव से मिले कृष्णा अल्लावरू 

राहुल गांधी के बिहार पहुंचने से पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है. उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे. 

इसे भी पढ़ें : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का वक्फ बोर्ड से तीखा सवाल, पूछा कितने बनवाए स्कूल और अस्पताल?  

इसे भी पढ़ें : ‘गद्दारों को माफ नहीं करेगी जनता’, वक्फ बिल पास होने पर JDU और चिराग पर भड़के सांसद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel