22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar New Railway Line: बिहार के इस जिले में बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, सर्वे का काम पूरा

Bihar New Railway Line: रेलवे ने जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. अब इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है. इस नई रेलवे लाइन के बनने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Bihar New Railway Line: केंद्र की मोदी सरकार बिहार में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही अब राज्य में रेलवे के विस्तार में भी मिशन मोड में काम कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. इसके साथ ही अब चौथी रेल लाइन बिछाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. रेलवे की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आने वाले पांच सालों में लगभग 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से इस रेलखंड पर काम किया जाएगा. इसके बनने से न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि माल और यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी जबरदस्त सुधार होगा. 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण

परियोजना के पहले चरण में जमालपुर से भागलपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इस काम के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और अब इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है. इसके बाद चौथी रेलवे लाइन की भी योजना पर काम शुरू होगा. 

बनाए जाएंगे 30 रेलवे ओवरब्रिज 

रेलवे इंजीनियरिंग और ट्रैफिक विभाग ने इस दिशा में सक्रियता दिखाते हुए चौथी लाइन को लेकर भी सर्वे शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि चौथी लाइन के बिछाने से पहले पूरे रेलखंड पर मौजूद 30 संपर्क फाटकों (लेवल क्रॉसिंग्स) को हटाया जाएगा. इनको हटाकर  रेलवे ओवरब्रिज (ROB) और अंडरपास बनाए जाएंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

1094 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा सुरंग  

जमालपुर-रतनपुर के बीच वर्तमान में दो रेलवे सुरंगें मौजूद हैं. इनमें एक  अंग्रेजों के समय में बनी है और दूसरी 2022 में चालू हुई। अब तीसरी सुरंग का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो कि दोनों मौजूदा सुरंगों की तुलना में अधिक चौड़ी होगी. इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे, जो तीसरी और चौथी लाइन का हिस्सा होंगे. यह काम लगभग 1094 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा. 

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली एक और नेशनल हाईवे की सौगात, बक्सर से भागलपुर के बीच बनेगी 6 लेन की सड़क

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel