Bihar Train : अगर आप बिहार से दिल्ली, अमृतसर या जालंधर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इन रूटों पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. दरअसल, गोरखपुर के पास तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते कुछ ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अब 16 अप्रैल से इन ट्रेनों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है.
लाइन निर्माण के कारण रोक दी गई थीं कई ट्रेनें
दरअसल, गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा था. यह काम कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ सेक्शन के तहत हो रहा था. इसी कारण, इस रूट से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. अब जब यह कार्य लगभग पूरा हो गया है, तो रेलवे ने इन ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला लिया है.
रूट में बदलाव के साथ शुरू हुआ संचालन
हालांकि ट्रेनें फिर से चलाई जा रही हैं, लेकिन फिलहाल ये अपने पुराने रास्तों की बजाय कुछ बदले हुए रूट से चलेंगी. रेलवे ने हर ट्रेन के लिए नया रास्ता तय किया है ताकि यात्रा में कोई बाधा न हो. दरभंगा से अमृतसर, रक्सौल से आनंद विहार, सहरसा से अमृतसर और दरभंगा से जालंधर सिटी जाने वाली ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. इन्हें मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ और रोज़ा जैसे स्टेशनों से होकर चलाया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेन नंबर और तारीखों में बदलाव भी हुआ
ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अब 16 अप्रैल से 4 मई तक बदले रूट पर चलेगी. वहीं 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 4 मई तक नए मार्ग से चलेगी. रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 15273 और वापसी में 15274, सहरसा-अमृतसर (15531), अमृतसर-सहरसा (15532), दरभंगा-जलंधर सिटी (22551) और जलंधर सिटी-दरभंगा (22552) भी बदले हुए रूट और तय तारीखों पर ही चलेगी. (इस खबर को इंटर्न श्रीती सागर ने लिखी है)