22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train : बिहार से दिल्ली, पंजाब जाने वालों को रेलवे ने दी खुशखबरी, इन ट्रेनों को दोबारा चलाने का किया ऐलान

Bihar Train : भारतीय रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद दिल्ली, अमृतसर या जालंधर के लिए फिर से इन रास्तों से चलने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है.

Bihar Train : अगर आप बिहार से दिल्ली, अमृतसर या जालंधर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इन रूटों पर फिर से ट्रेनों का संचालन  शुरू कर दिया है. दरअसल, गोरखपुर के पास तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते कुछ ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अब 16 अप्रैल से इन ट्रेनों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है. 

लाइन निर्माण के कारण रोक दी गई थीं कई ट्रेनें

दरअसल, गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा था. यह काम कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ सेक्शन के तहत हो रहा था.  इसी कारण, इस रूट से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. अब जब यह कार्य लगभग पूरा हो गया है, तो रेलवे ने इन ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला लिया है.

रूट में बदलाव के साथ शुरू हुआ संचालन

हालांकि ट्रेनें फिर से चलाई जा रही हैं, लेकिन फिलहाल ये अपने पुराने रास्तों की बजाय कुछ बदले हुए रूट से चलेंगी. रेलवे ने हर ट्रेन के लिए नया रास्ता तय किया है ताकि यात्रा में कोई बाधा न हो. दरभंगा से अमृतसर, रक्सौल से आनंद विहार, सहरसा से अमृतसर और दरभंगा से जालंधर सिटी जाने वाली ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. इन्हें मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ और रोज़ा जैसे स्टेशनों से होकर चलाया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेन नंबर और तारीखों में बदलाव भी हुआ

ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अब 16 अप्रैल से 4 मई तक बदले रूट पर चलेगी. वहीं 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 4 मई तक नए मार्ग से चलेगी. रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 15273 और वापसी में 15274, सहरसा-अमृतसर (15531), अमृतसर-सहरसा (15532), दरभंगा-जलंधर सिटी (22551) और जलंधर सिटी-दरभंगा (22552) भी बदले हुए रूट और तय तारीखों पर ही चलेगी. (इस खबर को इंटर्न श्रीती सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें : Bihar Rain Alert : बिहार के 22 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel