24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉस्मेटिक दुकान की आड़ में मरीजों का इलाज करता था राशन डीलर, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बांका जिले में एसडीएम ने एक फर्जी डॉक्टर का भांडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी राशन डीलर कॉस्मेटिक दुकान की आड़ में मरीजों का इलाज करता था.

बांका जिले के रजौन प्रखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बीटेक डिग्रीधारी राशन दुकान चलाने के अलावा श्रृंगार वाटिका की आड़ में मरीजों का इलाज करता है. इस मामले का उद्वेदन ग्रामीणों की शिकायत पर बांका एसडीएम अविनाश कुमार ने मंगलवार की दोपहर को किया है.

मामले की जांच करते अधिकारी
मामले की जांच करते अधिकारी

दुकान की आड़ में इलाज करता था आरोपी

जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड अंतर्गत भदवा गांव में सरकारी राशन विक्रेता के दुकान पर अनियमितता की जांच करने के लिए एसडीएम पहुंचे. अधिकारी के आने की सूचना पाकर आरोपी डीलर फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ के बाद एसडीएम ने खैरा बामदेव मुख्य सड़क मार्ग के मिर्जापुर मोड पर स्थित श्रृंगार वाटिका नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारा. प्रतिष्ठान के मकान मालिक से पूछताछ पर पता चला कि श्रृंगार वाटिका आरोपी डीलर चलाता है. जिसमें श्रृंगार की आड़ में मरीजों का इलाज किया जाता है. इस सूचना पर एसडीएम ने दुकान को खुलवाकर दुकान में मौजूद दवा एवं अन्य सामानों को जब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया.

सील की गई दुकान
सील की गई दुकान

आरोपी डीलर गिरफ्तार

इस दौरान एसडीएम अविनाश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत महेश्वरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना कुमारी के समक्ष आरोपी डीलर से शृंगार वाटिका की चाबी को लेकर दुकान की जांच की गई. जांच के क्रम में मरीज के इलाज में प्रयुक्त होने वाले दवा एवं अन्य सामान बेतरकीब ढंग से रखा पड़ा मिला. वहां दुकानदार से पूछताछ के बाद आरोपी डीलर सह चिकित्सक योगेश ठाकुर को गिरफ्तार कर रजौन पुलिस अपने साथ ले गई. एसडीएम ने यह भी बताया कि जब्त किए गए सामानों की सूची बनाकर प्रतिष्ठा को सील कर दिया गया तथा गलत ढंग से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के आरोप में आरोपी पर रजौन थाना में केस दर्ज किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीटेक डिग्रीधारी है आरोपी

एसडीम अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी योगेश ठाकुर बीटेक डिग्रीधारी है. वह भदवा गांव में सरकारी राशन दुकान चलाता है. वह राशन बचने के अलावा गलत ढंग से मरीज का इलाज करता था. राशन वितरण की शिकायत जांचने के क्रम में पाया कि श्रृंगार दुकान की आड़ में बिना कोई डॉक्टरी डिग्री या मेडिकल दुकान का लाइसेंस के वह मरीज का इलाज तथा दवा का भंडारण करता था. बिना किसी चिकित्सीय जानकारी के मरीजों का इलाज करना दंडनीय अपराध है.

इसे भी पढ़ें : Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने दिया 7166 करोड़ का सौगात, अब इस चीज की कमी नहीं झेलेगा बिहार

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel