23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD विधायक के घर पहुंचे लालू, कार्यकर्ताओं से बोले- सारण के विकास के लिए सब कुछ किया

RJD Chief Lalu Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव शनिवार सुबह सारण पहुंचे. यहां राजद विधायक के घर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

RJD Chief Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव शनिवार सुबह सारण जिले के एकमा से विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए करते हुए कहा कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव है और अभी से ही इसकी तैयारी में जुट जाएं. मेरे मुख्यमंत्री रहते मैंने सारण के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी. लगातार इस जिले का विकास किया अब तेजस्वी को मौका देने का समय आ गया है. 

मौसम खराब था फिर भी हम आप लोगों के बीच पहुंचे: लालू यादव 

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने विधायक श्रीकांत यादव के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ये बहुत दिनों से आने के लिए कह रहे थे, आज मौसम खराब था, फिर भी हम आप लोगों के बीच पहुंचे. कार्यकर्ताओं से डटे रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों से मुकाबला करना है. 

मैंने सारण के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी: लालू 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा, “मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है फिर भी क्षेत्र में आता रहूंगा. आप लोग पूरी मजबूती के साथ राजद को मजबूत करते रहें. सारण जिले के विकास के लिए हम लोगों ने काफी विकास किया है।.कारखाना, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel