22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में RJD 12 सीटों पर JDU तो 10 सीटों पर BJP से सीधे टकराएगी, जानिए कहां होगा मुकाबला..

बिहार की 22 सीटें ऐसी हैं जहां RJD का मुकाबला JDU और BJP के प्रत्याशी से होना है.

बिहार में महागठबंधन ने लोकसभा की 40 सीटों का अंतत: बंटवारा शुक्रवार को कर लिया. सीटों के बंटवारे में सबसे बड़ा टुकड़ा राजद (RJD) के हिस्से में आया है. लोकसभा की 40 सीटों में राजद को आधे से अधिक कुल 26 सीटें हासिल हुई है. इसके बाद कांग्रेस के हिस्से में नौ सीटें मिली. वामदलों के हिस्से में पांच सीटें आयी हैं. इनमें भाकपा माले को तीन, सीपीआइ को एक और सीपीएम को एक सीट मिली है. कांग्रेस और वामदलों को पहले चरण में कोई भी सीट नहीं मिली. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव की पसंद की सीट पूर्णिया में भी राजद के ही उम्मीदवार होंगे. वहीं सुपौल और मधेपुरा की सीट भी राजद के खाते में गयी है. शुक्रवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर औपचारिक रूप से इसका ऐलान किया गया.

राजद बड़े भाई की भूमिका में..

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि बिहार में राजद को 26, कांग्रेस को नौ और वाम दलों भाकपा माले को नालंदा, आरा और काराकाट, सीपीआइ को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया लोकसभा की सीट मिली है. कांग्रेस को पिछली बार की तुलना भागलपुर और महाराजगंज की सीटें मिली है. जबकि सुपौल और पूर्णिया की सीटें राजद में आ गयी.

RJD की 12 पर JDU और 10 सीटों पर BJP से होगी टक्कर

महागठबंधन दलों की सीटें फाइनल होने के बाद चुनावी मैदान पर होने वाली लड़ाई की तस्वीर थोड़ी साफ हुई है. दोनों गठबंधनों के सीट बंटवारे की सूची को देखें, तो 40 में से 12 सीटों पर राजद और जदयू , जबकि 10 सीटों पर राजद और भाजपा उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी. तीन सीटों पर राजद का मुकाबला चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के उम्मीदवारों से, जबकि एक सीट पर हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी से होगा. कांग्रेस उम्मीदवार नौ में से पांच सीटों पर भाजपा, तीन पर जदयू और एक सीट पर लोजपा रामविलास के उम्मीदवार से मुकाबला करेंगे. महागठबंधन के तीसरे बड़े घटक दल सीपीआइ एमएल के उम्मीदवारों की तीन अलग-अलग सीटों पर भाजपा, जदयू और उपेंद्र कुशवाहा से चुनावी लड़ाई होगी. सीपीआइ अपनी एक सीट पर भाजपा, जबकि सीपीएम अपनी एक सीट पर लोजपा रामविलास के उम्मीदवार से मुकाबला करेंगे.

भागलपुर में लंबे अरसे बाद अब कांग्रेस उतारने जा रही लोकसभा प्रत्याशी, 1984 में मिली थी आखिरी जीत

राजद के हिस्से की 26 लोकसभा सीटें

राजद को गया सुरक्षित, नवादा, जहानाबाद, औंरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्रा, मुंगेर, जमुई सुरक्षित, बांका, वाल्मीकीनगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज सुरक्षित, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया,अररिया और हाजीपुर सुरक्षित सीट प्राप्त हुई है.

कांग्रेस कोटे में मिली नौ सीटें

कांग्रेस पार्टी को किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज प्राप्त हुई है.

अगियावं विस की सीट माले को, वामदलों को मिली लोकसभा की पांच सीटें

भाकपा माले को बिहार में तीन सीटें प्राप्त हुई है जिसमें आरा, काराकाट और नालंदा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा भाकपा माले को अगियांव विधानसभा उप चुनाव की सीट भी महागठबंधन ने सौंप दी है. वामदलों में सीपीआइ को बेगूसराय लोकसभा और सीपीएम को खगड़िया लोकसभा की सीट दी गयी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel