21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: मोतिहारी में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध को सात किमी तक घसीटा, दर्दनाक मौत

मोतिहारी में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध को सात किलोमीटर तक घसिटती रही. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है.आक्रोशित ग्रामीणों ने बंगरा व कदम चौक के पास एनएच 27 को जाम को जाम कर दिया.

पटना. बिहार के मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 बंगरा चौक पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध सात किलोमीटर तक घसिटती रही, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है.आक्रोशित ग्रामीणों ने बंगरा व कदम चौक के पास एनएच 27 को जाम को जाम कर दिया. दोनों लेन में गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार व सीओ निरंजन कुमार ने पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों ने समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. मृतक जसौली पंचायत के वार्ड नम्बर 14 का शंकर चौधुर (70) था.

कदम व बंगरा चौक पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बताया जाता है कि शंकर चौधुर साइकिल से चौक पर आ रहा था. इस बीच डुमरियाघाट तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी. वह कार के बरनट में फंस गया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी. करीब सात किलोमीटर तक उसे घसीटा. कदम चौक के पास शंकर बरनट से नीचे गिरा, उसके बाद उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. हालांकि पिपराकोठी पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे कार को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना बाद भाग रहा कार पिपराकोठी में पकड़ा गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: दरभंगा में लिपिक के घर रेड, 40 जमीन के दस्तावेज समेत करोड़ों की संपत्ति मिली
सड़क दुर्घटना में किसान बुरी तरह से जख्मी, पटना रेफर

इधर, गया जिले के गुरुआ पंचायत के कोइरीटोला मुहल्ला के रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सह किसान श्यामलाल प्रसाद दांगी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी गुरुआ में भर्ती करवाया, जहां स्थिति नाजुक देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. इसके बाद वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इस संबंध में पीड़ित के पुत्र अमर कुमार ने बताया कि वे सिमारू से लौट रहे थे कि उनके पिता कसला के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गिर गये. इस दौरान उनका सिर फट गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel