Bihar Road Accident: बिहार के रोहतास जिले से सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख कर आप सिहर उठेंगे. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक तेज रफ्तार थार ने जबरदस्त कहर बरपाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो काराकाट थाना इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार थार अचानक सड़क पर स्पीड से आती है. बेलगाम यह थार कुछ लोगों को कुचलते हुए हवा में उछलकर सीधे गड्ढे में जाकर गिरती है.
एक महिला की मौत
जानकारी मिली है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है. बता दें कि थार सबसे पहले महिला को ही तेज रफ्तार के साथ ठोकर मारती है. उसके बाद वह सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए गड्ढे में जाकर गिरती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो 3 अगस्त 2025 का है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक आरोपी गिरफ्तार
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति वाहन का मालिक है और वह थार के अंदर ही मौजूद था. उसके उपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अब इनकी आय दोगुनी करेगी राज्य सरकार, मंत्री ने किया एलान