27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम की मिसाल बनी बिहार की ये शादी, समाज का मिला साथ तो राधा-कृष्ण मंदिर में लिए सात फेरे

Bihar News: रोहतास के दिनारा में एक प्रेम कहानी ने समाज की सकारात्मक सोच से खूबसूरत अंजाम पाया. परिवार और समाज के सहयोग से प्रेमी मोनू यादव और विभा का विवाह सासाराम के राधा-कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ. जहां अक्सर प्रेम विवाह में समाज रुकावट बनता है, वहीं इस कहानी में लोगों ने आगे बढ़कर दोनों का साथ दिया.

Bihar News: बिहार के रोहतास के दिनारा में एक प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ. जब समाज ने प्रेमी युगल का साथ देते हुए उनकी शादी करवा दी. डिहरा, दिनारा के रहने वाले मोनू यादव उर्फ श्याम नारायण और बिगन डिहरा, नरवर पंचायत की निवासी विभा ने पढ़ाई-लिखाई के दौरान एक-दूसरे को चाहा और एक साल तक अपने रिश्ते को निभाते रहे.

समाज बना सहारा, परिवारों की सहमति से बना रिश्ता

छिप-छिपकर मिलने वाले इस जोड़े को जब परिवार वालों ने साथ देख लिया, तो प्रेम कहानी गांव में चर्चा का विषय बन गई. लड़की के परिजन समाज में बदनामी को लेकर चिंतित हो गए और उन्होंने कोचस पंचायत के पूर्व मुखिया लाल साहब सिंह यादव और समाजसेवी तेज प्रताप यादव से मदद मांगी.

समाज की मदद से दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई. शुरुआत में प्रेमी पक्ष विवाह को लेकर अनबन कर रहा था. लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से सहमति बन गई. अंततः, दोनों की शादी सासाराम के राधा-कृष्ण मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से करवाई गई.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

प्रेम की मिसाल बनी शादी, गांव वालों ने दिया आशीर्वाद

चूंकि दोनों एक ही जाति से थे, इसलिए विवाह में कोई सामाजिक बाधा भी नहीं आई. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा बेहद खुश दिखा और उन्होंने गांववालों का आभार जताया. मोनू यादव ने कहा, “हमारे प्रेम की राह आसान नहीं थी, लेकिन समाज ने हमारा साथ दिया, जिससे हम जीवनभर के साथी बन सके.”

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel