22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेबगंज: सरकारी भवन की छत टूटकर गिरी, दबने से कर्मी की मौत

साहेबगंज: प्रतापपट्टी के पानी टंकी के पास स्थित पीएचइडी का आवासीय छत टूटकर गिरने के कारण उसके मलवे में दब जाने से पीएचइडी के चापाकल खलासी मो असदुद्दीन (59) की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि पूरी तरह जर्जर हो चुके पीएचइडी के स्टोर रुम में 35 वर्षों से रह रहे थे.

साहेबगंज,प्रेमांशु शेखर: प्रतापपट्टी के पानी टंकी के पास स्थित पीएचइडी का आवासीय छत टूटकर गिरने के कारण उसके मलवे में दब जाने से पीएचइडी के चापाकल खलासी मो असदुद्दीन (59) की मौत हो गई. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे दारोगा पूनीत कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मलवा हटाया व शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के बांसवाड़ी गांव के निवासी थे. 

पीएचइडी के स्टोर रुम में 35 सालों से रहता था मृतक 

बताया जा रहा है कि पूरी तरह जर्जर हो चुके पीएचइडी के स्टोर रुम में 35 वर्षों से रह रहे थे. उनको जानने वाले लोगों के अनुसार वे अविवाहित थे. उस रुम में एक महिला मित्र के साथ रहते थे. उन्होंने उस महिला को बैंक अकाउंट का नॉमिनी बना रखा है. ग्रामीणों के अनुसार भवन निर्माण के उपरांत जर्जर होने पर उसका मरम्मत नहीं कराया गया है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दिए जाने पर वे लोग एसकेएमसीएच पहुंचे हुए थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबद में भी हुई ऐसी घटना

औरंगाबाद, मंगलवार को शहर के समाहरणालय स्थित समाहरणालय भवन का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया. इस घटना में सीढ़ी से उतरकर नीचे जा रहे जिला योजना पदाधिकारी चोटिल हो गए. हालांकि बड़ी घटना होते-होते टल गया. पता चला कि छज्जा पहले से ही जर्जर था. इसके बाद समाहरणालय में अफरा-तफरी की स्थिति मच गया. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में कर्मचारियों व लोगों की भीड़ जुट गई.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद समाहरणालय के जर्जर भवन का गिरा छत, जिला योजना पदाधिकारी हुए घायल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel