सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के बराही गांव से 13 वर्षीय एक बालक लापता हो गया है. इस बाबत लापता बालक के पिता ने थाना में आवेदन देकर पुत्र के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. मिली जानकारी अनुसार, काशनगर पंचायत के बराही गांव निवासी वकील सादा का पुत्र राकेश कुमार बीते शनिवार की शाम घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, बावजूद बालक का कुछ पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है