सहरसा. जिले में संचालित प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय का रविवार को अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया. जिसको लेकर सोमवार को सदर थाना में आवेदन दिया गया. आवेदन में विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक अजय प्रकाश ने बताया कि रविवार को कार्यालय बंद था. सोमवार को जब उन्होंने कार्यालय खोला तो देखा कि अज्ञात लोगों द्वारा खिड़की के शीशे को तोड़ दिया गया है. टूटा शीशा पूरे कमरे में बिखरा पड़ा है. वहीं आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. भतीजे पर जालसाजी कर जमीन अपने नाम करने का आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला चंद्रा निवास निवासी विष्णु देव नारायण सिंह के पुत्र अश्विनी कुमार सिंह ने अपने सगे भतीजे के ऊपर जालसाजी कर जमीन का बंटवारा अपने नाम कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका सगा भतीजा स्व यशवंत सिंह का पुत्र विवेक कुमार उर्फ सदाशिव बंटवारानामा पर उनका और वह अपने मृत पिता का जाली हस्ताक्षर कर बंटवारानामा बनवा लिया. वहीं उनके वृद्ध और बीमार पिता को डरा धमका कर उनका भी हस्ताक्षर ले लिया. जिसके बाद उससे नोटरी के सदानंद यादव से अभिप्रमाणित भी करा लिया. उसके बाद उक्त बंटवारानामा के बल पर जमीन की गलत जमाबंदी कायम कर ली है. नोटरी पब्लिक ने भी जांच में बंटवारानामा को अभिप्रमाणित करने की बात को जालसाजी घोषित कर दिया है. ऐसे में उनके ऊपर जालसाजी को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाया है. वहीं आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है